नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का गेट बंद कर कर्मचारियों को बनाया बंधक, 800 किसानों पर FIR दर्ज
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय (Noida Authority Office) में धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यालय का गेट बंद कर कर्मचारियों को बंधक बनाने के मामले में प्रशासन ने अपना रुख कड़ा कर लिया है। प्राधिकरण द्वारा 800 किसानों (Farmer) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसके चलते पुलिस ने 38 किसानों को नामजद किया है।;
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय (Noida Authority Office) में धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यालय का गेट बंद कर कर्मचारियों को बंधक बनाने के मामले में प्रशासन ने अपना रुख कड़ा कर लिया है। प्राधिकरण द्वारा 800 किसानों (Farmer) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसके चलते पुलिस ने 38 किसानों को नामजद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (Additional Deputy Commissioner of Police) रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में पदस्थ हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद ( Head Constable Jitendra Prasad) ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत (fir) दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि किसान परिषद (farmers council) के अध्यक्ष सुधीर खलीफा (Sukhbir Khalifa), सुधीर चौहान, उदल, सोनू, अंकित, ओमवीर, बिजेंद्र समेत 38 आरोपियों समेत करीब 800 अन्य किसानों ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण का गेट बंद कर दिया था।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदर्शन के दौरान प्राधिकरण कार्यालय में तैनात लोगों को किसानों ने बंधक बना लिया और सरकारी काम में बाधा डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गैरतलब है कि इससे पहले भी किसान परिषद के नेताओं के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
करीब दो महीने से 81 गांवों के किसान नोएडा अथॉरिटी (Kisan Noida Authority) के खिलाफ आबादी के निपटारे, बढ़ी हुई दरों पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता सुखबीर खलीफा (Sukhbir Khalifa) ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि प्राधिकरण के अधिकारी तानाशाही का रवैया अपना रहे हैं और हमारी (किसानों) मांग पूरी नहीं कर रहे हैं।