Noida Chemical Factory: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
ग्रेटर नोएडा के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आई है। इकोटेक-3 के पास केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।;
नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा इकोटेक-3 एरिया के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री के बाहर केमिकल से भरे कुछ ड्रम रखे हुए थे। सबसे पहले उसी ड्रम में आग पकड़ा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके चलते पास खड़ी कई गाड़ियां भी आग के चपेट में आ गई और धू-धू कर जलने लगी। इससे काफी छति भी हुआ है।
दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां ने मिलकर आग पर पाया काबू
अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आग कैसे लगी। आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम 12 से अधिक गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहा। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि आग कैसे लगी। दूसरी ओर आग लगने से आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।