UP: दोस्त की मौत से दुखी व्यक्ति जलती चिता पर कूदा, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश (UP) के फिरोजाबाद (Firozabad) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की चिता पर एक दोस्त कूद गया और झुलसने से उसकी भी मौत हो गई। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2023-05-28 06:58 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, यहां पर कैंसर पीड़ित (cancer patient) व्यक्ति की जलती चिता पर दूसरे व्यक्ति ने गिरकर अपनी जान दे दी। जिसकी वजह से वह पूरी तरह से झुलस गया। यह मामला नगला खंगर थाना क्षेत्र के मढैया नादिया और गढिया पंचवटी गांव का है। यहां पर रहने वाल दो लोग अशोक और गौरव गहरे दोस्त थे। यह दोस्ती लगभग 30 सालों से चली आ रही थी।

इसी के साथ ही, अशोक अचानक से कैंसर की बीमारी से ग्रसित हो गया। गौरव ने अशोक को धीरज बंधाया कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा। हालांकि, अशोक की शनिवार को कैंसर से मौत हो गई। इस बात की जानकारी गौरव को मिली, जिसके बाद वह सदमें में चला गया। वह दोस्त अशोक के शव को आखिरी बार देखने के लिए पहुंचा। साथ ही, वह अंतिम संस्कार के लिए अन्त्येष्टि स्थल तक भी पहुंचा। जब लोग वापस आने लगे तो वह चिता पर जाकर कूद गया था।  जिससे वह पूरा तरह से झुलस गया। इस घटना के बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई। वहां पर मौजूद लोगों  ने उसको बाहर निकाला। चिता से बाहर निकालने के बाद में उसे नजदीकी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया  गया। यहां से उसे फिर आगरा के मेडिकल कॉलेज (Agra Medical College) में रेफर कर दिया गया।

मृतक अशोक के भांजे ने बताया कि जब चिता जलाई जा रही थी, तब ही अचानक से गौरव चिता में कूद गया। जिसकी वजह से वह पूरी तरह झुलस गया। उसे आनन-फानन में अस्पाल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गौरव अपने दोस्त अशोक की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया, इसी वजह से वह चिता में जाकर कूद गया। 

Tags:    

Similar News