फिरोजाबाद में डेंगू और बुखार से अब तक 45 बच्चों समेत 60 लोगों की मौत, सीएम योगी ने सीएमओ को हटाया, दिए यह निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICMR की 11 सदस्यीय टीम ने फिरोजाबाद पहुंचकर की सैम्पल्स की जांच की है। जांच के दौरान सैंम्पल्स में कोविड की मौजूदगी का कोई प्रमाण नहीं मिला है।;
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में डेंगू और बुखार (Dengue Viral) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक यहां 45 बच्चों समेत 60 लोगों की मौत हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हालात को नियंत्रित करने में नाकाम रहने पर सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा कर उन्हें अलीगढ़ (Aligarh) के जिला अस्पताल भेज दिया है। उनके स्थान पर हापुड़ (Hapur) के एसीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी को फिरोजाबाद का नया सीएमओ बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICMR की 11 सदस्यीय टीम ने फिरोजाबाद पहुंचकर की सैम्पल्स की जांच की है। जांच के दौरान सैंम्पल्स में कोविड की मौजूदगी का कोई प्रमाण नहीं मिला है। डेंगू और वायरल से पीड़ित मरीजों के लिए दवाइयों समेत तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं शासन भी 24 घंटे हालात पर नजर बनाए है।
हर तरफ अफरातफरी
डेंगू और वायरल ने इतनी तेजी से पांव पसारा है कि अस्पतालों में अफरातफरी का माहौल है। कई जगह तो एक बेड पर दो मरीज लिटाए गए हैं। कानपुर और आगरा से बाल रोग विशेषज्ञों को फिरोजाबाद बुलाया गया है ताकि तुरंत और बेहतर उपचार मुहैया कराया जा सके। बावजूद इसके लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों में उसी प्रकार का डर देखा जा रहा है, जैसा कि कोविड को लेकर देखा गया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार डेंगू और वायरल प्रभावित क्षेत्रों के ताजा हालात की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों में मामूली सी भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बता दें कि सीएम योगी ने हाल में फिरोजाबाद का दौरा कर डेंगू और वायरल पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की थी। तब भी उन्होंने अधिकारियों को चेताया था कि मच्छर जनित बीमारियों को छोटा समझने की भूल हरगिज न करें और पीड़ित मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्थाएं रखें।