फिरोजाबाद में साइकिल सवार अधेड़ को मारी टक्कर, फिर शर्मसार कर दी इंसानियत, देखें वीडियो
इटावा रोड पर गुरुवार की शाम एक बुलेट सवार ने साइकिल पर जा रहे 55 साल के अधेड़ को टक्कर मार दी। नीचे गिरने के बाद जब अधेड़ ने कुछ कहा तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। उसने एक बार नहीं सोचा कि इससे अधेड़ की जान भी जा सकती है। पुलिस ने अब इन संगीन धाराओं के तहत...;
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में इंसानियत को शर्मसान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बुलेट सवार एक शख्स ने पहले तो साइकिल पर सवार अधेड़ टक्कर मार दी और बाद में उन पर उनकी ही साइकिल उठाकर पटकनी शुरू कर दी। युवक पर गुस्सा इस कदर हावी था कि उसने जरा भी नहीं सोचा कि उसके इस कृत्य की वजह से अधेड़ की जान जा सकती है। तीन से चार बार साइकिल अपने ऊपर फेंके जाने से अधेड़ शख्स को कई और जगह भी चोटें लगी, वहीं डर के मारे भी वो कांपने लगा। मौके पर भीड़ जमा थी, लेकिन किसी ने आरोपी युवक को रोकने का साहस नहीं दिखाया। हालांकि वहां पर लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम नमन है। उसके खिलाफ आईपीसी की पांच धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। नमन पर आरोप है कि उसने गुरुवार की शाम सिरसागंज थाना के इटावा रोड पर डॉक्टर एके राजपूत हॉस्पिटल के सामने अपनी बुलेट बाइक से 55 बर्षीय अधेड़ को टक्कर मारी और जब उन्होंने नीचे गिरने के बाद कुछ कहा तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने कई बार साइकिल उठाकर अधेड़ पर मारी। वो जितना पीछे हटते, आरोपी उतना आगे बढ़ता और साइकिल उठाकर दोबारा से उन पर फेंक देता। भीड़ की मौजूदगी में अधेड़ को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी आराम से बाइक लेकर निकल जाता है। सीसीटीवी में कैद इस घटना की फुटेज सामने आने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अपने किए पर पछतावा भले ही जताए, लेकिन उसने जिस तरह से बुजुर्ग पर साइकिल से हमला किया, उससे उनकी जान भी जा सकती थी। ऐसे में पुलिस ने पांच धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आरोपी नमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।