यूपी में फिर बदले गए पांच IAS अधिकारी, तीसरा बार किया गया तबादला

Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश के योगी कार्यकाल में अधिकारियों के तबादला कोई बड़ी बात नहीं है। इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि अप्रैल से मई के बीच अब तक तीन बार आईएएस अधिकारी बदले जा चुके हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला...;

Update: 2023-06-03 09:25 GMT

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने फिर से एक बार अधिकारियों का तबादला किया है। यूपी में यह इस वर्ष में अधिकारियों का तीसरा तबादला है। इस बार 5 जिलों के डीएम का तबादला किया गया है। इसमें इस बार 2013 IAS अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बागपत का नया डीएम बनाया गया है, जहां जितेंद्र प्रताप सिंह राजकमल यादव की जगह लेंगे। इससे पहले जितेंद्र प्रताप सिंह देवरिया में अपना सेवा प्रदान कर चुके हैं। वहीं इनके तबादले के बाद देवरिया जिले का कार्यभार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अखंड प्रताप सिंह को प्रदान किया गया है।

इसके अलावा औरैया और प्रतापगढ़ के साथ-साथ श्रावस्ती के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर इधर-उधर किया गया है। औरैया के नए जिलाधिकारी के रूप में आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश को भेजा गया है जो पहले श्रावस्ती में आईएएस अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। वे 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जबकि औरैया जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ में तबादला कर दिया गया है अब वो प्रतापगढ़ का कार्यभार संभालेंगे।

यह उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के लिए कोई नया बात नहीं है। सरकार हमेशा अपने अधिकारियों के तबादला को लेकर चर्चा में रहती है। पिछले महीने भी इसी प्रकार कुछ बड़े प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया था। इसमें राजभवन से कल्पना अवस्थी को हटाकर वहां सुधीर बोबडे को नियुक्त किया गया था। फिलहाल सुधीर बोबडे को राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Also Read : अलीगढ़ में खेल के दौरान चली गोलियां, तीन घायल, FIR दर्ज 

Tags:    

Similar News