Mainpuri Murder: मैनपुरी में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

Mainpuri Murder: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले (Mainpuri) में एक शख्स ने शादी के अगले ही दिन पांच लोगों की फरसे से हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया। इसके साथ ही, आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।;

Update: 2023-06-24 06:29 GMT

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले (Mainpuri) में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर एक सिरफिरे युवक ने शादी के अगले ही दिन पांच लोगों की हत्या (Murder) कर दी है। जिन लोगों को मौत के घाट उतारा उनमें भाई, भाभी और जीजा समेत पांच रिश्तेदार शामिल हैं। इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना की जानकारी पुलिस (Mainpuri Police) को दी गई और वह घटनास्थल पर जाकर जांच कर रही है। सामूहिक हत्यकांड के बाद घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस मामले की जांच कर रही

बता दें कि वारदात की सूचना पाकर एसपी विनोद कुमार, आईजी के साथ कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। यहां पर पुलिस के अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि यह मामला सुबह तकरीबन 4 से 5 बजे के बीच का है। मैनपुरी (Mainpuri) के किशनी थाना इलाके के गांव गोकुलपुरा अरसारा में रहने वाले शिववीर सिंह ने अपने दो भाई, बहनोई, भाई की नवविवाहित पत्नी और दोस्त कि फरसे से काटकर हत्या कर दी है और अपनी पत्नी डोली और मामी सुषमा को घायल कर दिया। इसके साथ ही, आरोपी ने तमंचे से खुद को भी गोली मार ली।

Also Read: UP: यूपी के बहराइच में मस्जिद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 7 लोग घायल

पुलिस ने कहा कि इस वारदात में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। मौके पर स्थानीय पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक किशनी और अन्य बल को तैनात कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सामूहिक हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी, इसकी तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी नोएडा में कार्य करता था और भाई की शादी में शामिल होने के लिए मैनपुरी में अपने घर पर आया था।

Tags:    

Similar News