यूपी के बलिया में टायर पर रखकर जला दिया कोरोना संक्रमित का शव, वीडियो वायरल होने के बाद पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला बलिया के माल्देपुर घाट का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।;
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव को टायर पर रखकर जला दिया गया। हैरत की बात यह है कि यह सब पुलिस के सामने हुआ। मामला सामने आने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करके जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला बलिया के माल्देपुर घाट का है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी यह पुष्टि नहीं की गई है कि जिस व्यक्ति का शव जलाया जा रहा था, उसकी मौत कोरोना संक्रमण से ही हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह शव गंगा नदी में बहकर आया था। इसके बाद शव को बाहर निकालकर टायर रखकर जला दिया गया।
एसपी बलिया का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिसकर्मी लावारिस लाश का दाह संस्कार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संवेदनहीनता बरती, जिसके लिए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है और मामले की जांच एडिशनल एसपी बलिया को दी गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्पष्ट आदेश दे रखा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने पर उसके धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार मुफ्त में अंतिम क्रिया कराई जाए। बावजूद इसके बलिया पुलिस के इन पांच जवानों ने संवेदनहीनता नहीं बरती और टायर पर ही कथित कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को रखकर जला दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इस घटना को लेकर खासी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अगर सरकारें कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज ठीक से नहीं कर पा रही, तो कम से कम उनके शवों की तो ऐसे दुर्गति न होने दी जाए।