UP के वन मंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे पर होमगार्ड से मारपीट करने का आरोप, सपा नेता का भी आपत्तिजनक वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें एक वीडियो में वन मंत्री अरुण सक्सेना का भतीजा होमगार्ड से मारपीट करते दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरे वीडियो में सपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। जानिये पूरा मामला...;

Update: 2022-06-10 11:35 GMT

उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना (Forest Minister Arun Saxena) के भतीजे अमित कुमार का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अमित कुमार होमगार्ड (Home Guard) से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं आरोप है कि होमगार्ड को पीटने के साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि किस बात पर होमगार्ड से पिटाई की गई है। उधर, सपा नेता (SP Leader) का भी आपत्तिजनक वीडियो  वायरल हो रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो करीब तीन दिन के पहले का है और पूरी घटना बरेली के प्रेमनगर इलाके की बताई जा रही है। इस वीडियो में अमित कुमार सड़क पर होमगार्ड ओमेंद्र से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। करीब 13 सेकेंड के इस वीडियो में अमित होमगार्ड पर लात और घूंसे बरसा रहे हैं। वीडियो में उनके साथ में एक केन भी नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि अमित कुमार अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहे थे कि इस दौरान होमगार्ड ओमेंद्र से उनका विवाद हो गया। इसके बाद पहले अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया और विरोध करने पर होमगार्ड की जमकर पिटाई कर दी। इसमें वर्दी भी फट गई। पुलिस ने आरोपी के दोस्त अंकित अग्निहोत्री पर शांति भंग करने के लिए चालन किया गया है। अभी तक पुलिस को अमित कुमार का पता नहीं चल सका है। 

सपा नेता का वीडियो भी वायरल

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद चंद्र दुबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। वीडियो से पता चलता है कि इसे कमरे के बाहर से शूट किया गया था। इस बारे में विनोद चंद्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अभी शहर से बाहर हूं। आकर ही बता सकता हूं। बता दें कि विनोद चंद्र दुबे ने अभिलाषा गुप्ता नंदी के खिलाफ प्रयागराज मेयर पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। 

Tags:    

Similar News