यूपी के पूर्व सीएम Kalyan Singh की तेरहवीं आज, 1400 कारीगरों ने तैयार किया भोज, देखिये तस्वीरें
कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार का भोज राजस्थान और आसपास के राज्यों से आए 1400 कारीगरों ने तैयार किया है। भोज कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सत्ता और अन्य दलों के तमाम नेता भी शिरकत करने पहुंचेंगे।;
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की तेरहवीं कार्यक्रम आज अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज (KVM Inter College) में है। तेरहवीं का भोज दिल्ली, राजस्थान और आसपास के राज्यों से आए 1400 कारीगरों ने तैयार किया है। भोज कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सत्ता और अन्य दलों के तमाम नेता भी शिरकत करने पहुंचेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्याण सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम के लिए नेताओं और आम लोगों के लिए अलग-अलग टेंट लगाए गए हैं। आम लोगों के लिए रामघाट रोड की तरफ से एंट्री का प्रबंध किया गया है। वहीं मंत्रियों और नेताओं के लिए कॉलेज रोड की तरफ से एंट्री होगी।
भोज में परोसे जाएंगे यह व्यंजन
भोज की जिम्मेदारी संभाल रहे कैटर्स पवन वार्ष्णेय का कहना है कि व्यंजन बनाने के लिए 1400 कारीगरों को काम पर लगाया गया है। 700 कारीगर राजस्थानी लड्डू बनाने के कार्य में लगे हैं। भोज में पूड़ी, कचौड़ी के साथ मटर पनीर, आलू लटपटे, मटर पुलाव, छोले और राजस्थानी बूंदी के लड्डू परोसे जाएंगे।
बता दें कि कल्याण सिंह का 21-22 अगस्त की रात एसजीपीजीआई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। बीते मंगलवार को बीजेपी ने लखनऊ समेत प्रदेश के 1918 मंडलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत प्रदेश के तमाम नेताओं ने शिरकत करके कल्याण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया था।