माफिया अतिक का भाई अशरफ को पुलिस ने दबोचा, कई सालों से था फरार, एक लाख का था इनामी बदमाश

पूर्व सपा विधायक और एक लाख के इनामी बदमाश खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अशरफ पर कई थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।;

Update: 2020-07-03 08:59 GMT

कई सालों से फरार पूर्व सपा सांसद बाहुबली अतीक अहमद के भाई पूर्व सपा विधायक और एक लाख के इनामी बदमाश खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अशरफ पर कई थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने इस नामी बदमाश पर एक लाख इनाम भी रखा हुआ था। पुलिस ने उसे कौशाम्बी के हटवा इलाके से गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश में सपा सरकार हटने के बाद से अशरफ भागा हुआ था। अशरफ की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम लगी हुई थी। अशरफ को पकड़ने के लिए पिछले कुछ दिनों से पुलिस काफी सक्रिय थी। अशरफ के तमाम करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। उसके ससुराल में पुलिस ने कई बार दबिश दी थी लेकिन हर बार पुलिस को असफलता हाथ लगी। आज सटीक सूचना पर पुलिस ने अशरफ को घेराबंदी करके पकड़ लिया।

एक लाख के इनामी अशरफ पर शहर के शाह गंज खुलदाबाद धूमन गंज सहित कई थानों में रंगदारी जमीन कब्जे, अवैध असलहा रखने गवाहों को धमकाने के अलावा पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का भी आरोप है। अशरफ के भाई पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पहले ही कई सालों से जेल में बंद है। हालांकि अशरफ के पकड़े जाने की पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है।


Tags:    

Similar News