कानपुर: पूर्व ग्राम प्रधान समेत 2 युवकों ने दलित महिला से किया गैंगरेप, एफआईआर दर्ज
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गैंगरेप आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने सभी आरोपी की तलाशी शुरू कर दी।;
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दलित महिला गैंगरेप का शिकार हुई। कानपुर जिले में एक दलित महिला के साथ पूर्व ग्राम प्रधान समेत 2 युवकों ने गैंगरेप कर दिया। कानपुर पुलिस पीड़िता के बयान पर पूर्व ग्राम प्रधान समेत 2 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं, आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पीड़िता को बंदूक दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि जब पीड़िता अपने घर पर अकेली थी, तभी पूर्व ग्राम प्रधान समेत 2 युवक उसके घर में आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।
इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के सामने बंदूक तान दी। फिर दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ गैंगरेप कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर अपने घर में गैंगरेप की बात किसी को भी बताई तो उसे जान से मार देंगे।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी का कहना है कि यह घटना एक सफ्ताह पहले हुई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है। यह घटना कानपुर जिले के डेरापुर की है। पीड़ित और उसके परिजन रविवार को थाने पहुंचे थे।
जहां गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई। एसपी का कहना है कि गैंगरेप के तहत पूर्व ग्राम प्रधान समेत 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।