रैफर किए गए सभी कोरोना संक्रमितों की मौत, लापरवाही के मामले में चार अस्पतालों को नोटिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चार अस्पतालों में मरीजों के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार इन चारों अस्पतालों में हुए संक्रमित मरीजों की मौत से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध कराया जाए।;
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चार अस्पतालों में मरीजों के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार इन चारों अस्पतालों में हुए संक्रमित मरीजों की मौत से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध कराया जाए।
इन चार अस्पतालों में अपोलो, मेयो, चरक और चन्दन हास्पिटल के नाम शामिल है, जो रेफर किए गए कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही देखने को मिला है। इसके बाद इन सभी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इन चारों अस्पतालों को निर्देश दिया है कि 23 सितंबर तक रेफर किए गए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से जुड़े सभी जानकारी अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती और मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन चारों अस्पतालों में मरीजों का देर से कोविड टेस्ट कराया जाना, टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भी समय से मरीज कोरोना हॉस्पिटल रेफर न करना, हॉस्पिटल में प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य न होना आदि की लापरवाही देखने को मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, अपोलो हॉस्पिटल में 17 कोरोना मरीजों को नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे। इनमें से सभी मरीजों की मौत हो गई। वहीं, मेयो हास्पिटल में 10 कोरोना रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे। इन सभी की भी मौत हो गई।
जबकि चरक हॉस्पिटल में 10 कोरोना मरीज और चन्दन हॉस्पिटल में 19 मरीजों को नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे। इन सभी की भी मौत हो गई। इस हैरानी को देख जिलाधिकारी ने इन चारों अस्पतालों को नोटिस जारी किया है।