Auraiya Accident: औरैया में रोडवेज बस और कार में टक्कर, चार लोगों की मौत, पांच घायल
औरैया में बेला-बिधूना मार्ग में रोडवेज बस गलत साइड से आ रही थी। इस दौरान सामने से आ रही ईको कार से बस की टक्कर हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर चालक-परिचालक की तलाश शुरू कर दी है।;
उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) में आज सुबह रोडवेज बस और ईको कार के बीच जबरदस्त टक्कर (Collision Between Roadways Bus And Car) हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के चलते सैफई के मेडिकल कॉलेज (Uttar Pradesh University of Medical Sciences) रेफर कर दिया गया। हादसा होने के बार बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरैया में बेला-बिधूना मार्ग में रोडवेज बस गलत साइड से आ रही थी। इस दौरान सामने से आ रही ईको कार से बस की टक्कर हो गई। कार में कुल नौ लोग सवार थे। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। इस दौरान बस चालक और परिचालक यात्रियों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। हादसे में ईको कार चालक समेत चार लोग मृत हैं। इनकी पहचान इटावा निवासी कार चालक 24 वर्षीय शैलेंद्र, 42 वर्षीय गीता पत्नी पप्पू, 45 वर्षीय सुशीला पत्नी बाबूराम और आठ वर्षीय गोलू पुत्र दीपू के रूप में हुई है। अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि यह सभी लोग कन्नौज से गंगा स्नान करके इटावा में अपने घर जा रहे थे। सुशीला जगत सिंह के बड़े भाई की पत्नी थी। गोलू नाती और गीता बहन थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बस चालक और परिचालक का पता लगाया जा रहा है। उधर, बेला-दिबियापुर मार्ग पर गांव पूर्वा रावत के नजदीक भी हादसा हुआ। यहां एक वैन पलट जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन को चोटें लगी हैं। पुलिस ने यह केस भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।