यूपी के चित्रकूट में गैंगरेप का खुलासा, पीड़िता ने घटना के 6 दिन बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

यूपी में हाथरस और बलरामपुर के बाद अब चित्रकुट में गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद पीड़िता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।;

Update: 2020-10-13 14:11 GMT

उत्तर प्रदेश में हाथरस और बलरामपुर के बाद अब चित्रकुट में गैंगरेप की घटना सामने आई है। चित्रकुट में हुए गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना मानिकपुर थाना इलाके के सरैया चौकी के एक गांव में हुई है।

पीड़िता की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, पुलिस ने घटना के तहत एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि आठ अक्टूबर को तीन लड़कों ने लड़की के साथ गैंगरेप कर दिया था।

पीड़िता के पिता के मुताबिक, गैंगरेप की शिकायत लिखाने के लिए सरैया चौकी में गए थे। लेकिन पुलिस ने कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की। जबकि उन्होंने शिकायत लिखाने के दौरान पुलिस को बताया था कि हम एक-दो दिन में गैंगरेप में शामिल सभी आरोपियों के नाम बता देंगे।

बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस नहीं दर्ज की। साथ ही पीड़िता का मेडिकल जांच भी नहीं कराया। इस बीच मंगलवार सुबह मां-बाप खेत चले गए। इस दौरान घर पर अकेली लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लड़की ने घटना के छह दिन बाद यह कदम उठाया है।

इस पर पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था। इसी वजह से उसने खुदकुशी कर ली। उधर, सीओ रजनीश यादव का कहना है कि एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। अभी गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Tags:    

Similar News