हाथरस गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की मौत, 14 सितंबर से चल रहा था इलाज
उत्तर प्रदेश में एक और गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही पीड़िता का अलीगढ़ के जेएन मेडिकल के बाद सफदरजंग में इलाज चल रहा था। इस मामले में अब राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गई है कई विपक्षों ने घटना के तहत योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।;
उत्तर प्रदेश में एक और गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही पीड़िता दलित युवती का अलीगढ़ के जेएन मेडिकल के बाद सफदरजंग में इलाज चल रहा था। इस मामले में अब राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गई है।
कई विपक्षों ने घटना के तहत योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। यह घटना जिले के चंदपा थाना क्षेत्र की है। 14 सितंबर को आरोपियों ने दलित युवती के साथ गैंगरेप कर जानलेवा हमला को अंजाम दिया था। घटना के बाद युवती को गंभीर हालत में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था।
प्रशासन की ओर से पीड़िता के परिजनों को इंसाफ के बदले मुआवजा
इस दौरान पीड़िता के हालात और बिगड़ते देख जेएन के डॉक्टर ने उसे सफदरजंग रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवती का पोस्टमार्टम होने के बाद आज शाम उसका शव गांव लाया जाएगा।
इस मामले में पीड़िता के भाई का कहना है कि दरिंदों को फांसी दिलानी है। जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता है, तब तक हमें खतरा रहेगा। फिलहाल प्रशासन की ओर से पीड़िता के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में 4,12,000 रुपये दी है।
हालांकि अभी तक योगी सरकार की ओर से किसी भी तरह के एक्शन की गूंज सुनाई नहीं दी है।
योगी सरकार पर हमला बोलने के लिए विपक्ष तैयार
उधर, इस घटना के बाद से ही विपक्ष एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोलने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि सत्ता किसी भी पार्टी की हो, खुद के काम को सुधारने के बजाय एक-दूसरे पर आरोप लगाना चलता आया है। पीड़िता की मौत के बाद प्रियंका गांधी भी योगी सरकार पर हमला बोली है।
जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर कहा कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद. सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे। साथ ही बीएसपी की मांग है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे।
वहीं, इसके पहले रविवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पीड़िता से मुलाकात करने अलीगढ़ गए हुए थे।
चार दरिदों ने मिलकर दिया था गैंगरेप को अंजाम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दलित युवती थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। युवती 14 सितंबर को पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ खेत पर गई हुई थी। इसी दौरान गांव के ही चार दरिंदों ने खींचकर खेत के किनारे की ओर ले गया।
इसके बाद चार दरिंदों ने एक-एक कर युवती के साथ रेप किया। इतना ही नहीं गैंगरेप के बाद दरिंदों ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके चलते युवती बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तुरंत युवती को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।
जहां सफदरजंग में आज उसकी मौत हो गई।