लव जिहाद में 'फंसी बेटी' ने IAS पिता पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- जिसे आरोपी बता रहे, उसने तो मेरी जान बचाई
नई दिल्ली में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. सारंगी ने गाजियाबाद पुलिस थाने में अब्दुल रहमान के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने लव जिहाद की आशंका जताई थी। अब आईएएस की बेटी ने अपने परिवार पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं। जानिये पूरा मामला...;
दिल्ली में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के सारंगी (IAS K. Sarangi) ने अपनी इकलौती बेटी की शादी के पीछे लव जिहाद (Love Jihad) की आशंका जताई और गाजियाबाद पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यही नहीं, पुलिस के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी आईएएस के आरोपों को खारिज करना पड़ा। दरअसल, आईएएस की बेटी ने बयान दिया है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वो अपने पति के साथ ही रहना चाहती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दिल्ली में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. सारंगी ने गाजियाबाद में केस दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मेरठ के मवाना निवासी युवक अब्दुल रहमान 2017 से उनकी बेटी हर्ष भारती सारंगी के पीछे पड़ा था। उसने अपनी बेटी को घायल किया और फिर सहानुभूति दिखाई। इसके बाद उसने 2018 में शादी कर ली। उसने शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। इसमें मौलानाओं ने भी युवक का साथ दिया। उन्होंने आरोप लगाया था कि बेटी को अभी तक जबरन रखा है। उन्होंने आरोपी के साथ ही दो संस्थाओं के खिलाफ भी शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब बेटी हर्ष भारती ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
पिता के आरोपों को बताया बेबुनियाद
आईएएस की बेटी हर्ष भारती सारंगी ने अपने पति पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उसने पुलिस के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी इससे अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि उसे पिता के घर में मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। उनके माता-पिता मारपीट करते थे। वो अपनी शान के लिए दबाव बनाते थे कि हमारे कहने पर शादी करनी होगी। मैं 2017 में अब्दुल रहमान से मिली थीं। उन्होंने कहा कि खाना बनाते समय जलने पर अब्दुल ने ही उनकी जान बचाई थी।
उन्होंने बताया है कि माता-पिता के उत्पीड़न के बाद अलग रहने लगी। इस दौरान अब्दुल रहमान से प्यार करने लगी और हम दोनों ने शादी कर ली। उन्होंने कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए शादी का पंजीकरण कराया। उन्होंने कहा कि हमारी शादी वैद्य हैं और वो अपने पति और बच्चे के साथ रहना चाहती है। गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि हर्ष भारती सारंगी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप गलत पाए गए, केस बंद किया जाएगा।