Ghaziabad Conversion: आरोपी बद्दो के खिलाफ लुकआउट नोटिस, भाग सकता है दुबई

गाजियाबाद धर्मांतरण मामले (Ghaziabad Conversion Case) में नया खुलासा हुआ है। पुलिस (Police) ने आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी बद्दो धर्मांतरण के बाद बच्चों को फ्लाइट के जरिए दुबई ले जाने की तैयारी कर रहा था।;

Update: 2023-06-08 13:13 GMT

Ghaziabad Conversion Case: गाजियाबाद धर्मांतरण (Conversion) मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यूपी पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) कर चुके बच्चों को दुबई (Dubai) ले जाने की फिराक में था। धर्मांतरण गैंग के शिकार हुए बच्चों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन से मिले सबूतों के आधार पर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने मौलाना शाहनवाज उर्फ बद्दो को आरोपी माना और अब उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी बद्दो धर्मांतरण के बाद बच्चों को फ्लाइट के जरिए दुबई ले जाने की तैयारी कर रहा था।

यूपी पुलिस (UP Police) को एक ग्रुप चैट मिली है, जिससे नए खुलासे हुए हैं। चैट से पता चला है कि नाबालिग लड़कों को मुफ्त में हवाई जहाज से दुबई ले जाने का प्लान था और वहां फ्री में रहने-खाने की व्यवस्था भी की गई थी। पुलिस ने आशंका जताई कि बद्दो के तार दुबई में बैठे कुछ कट्टरपंथियों से भी जुड़े हो सकते हैं। धर्म परिवर्तन कराने के लिए फ्री दुबई टूर का लालच भी दिया गया था। गाजियाबाद पुलिस आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो का के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी करने जा रही है, क्योंकि बद्दो के विदेश भागने की संभावना है। इसके अलावा पुलिस शाहनवाज की तलाश में देश के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। ये भी कयास लगाया जा रहा है कि आरोपी का पाकिस्तान (Pakistan) कनेक्शन हो सकता है।

Also read- गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिये Conversion, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर धर्मांतरण के इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ। बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा पिछले कई दिनों से दिन में 5 बार जिम के बहाने घर से बाहर निकलता था। उन्होंने अपने बेटे का पीछा किया तो पता चला कि वो मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए 5 बार घर से निकलता था। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो नाबालिग ने बताया कि उसने मुंबई के एक शख्स से एक ऑनलाइन गेम (Online Game) खरीदा था। इसके बाद उस शख्स ने इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उसका ब्रेन वॉश (Brain Wash) किया और उसे दुबई घुमाने का लालच दिया।

Also read- धर्मांतरण का एक और बड़ा मुद्दा, द केरल स्टोरी फिल्म देखने के बाद युवती की खुली आँखें, प्रेमी पर FIR दर्ज

Tags:    

Similar News