UP Honor Killing : बेटी के घर से भागने के अंदेशे पर अपने ही बने हैवान, प्रेमी भी समझ नहीं पाया मौत की दस्तक
मैनाठेर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कल्याण गांव के रहने वाले इस परिवार को शक था कि उनकी बेटी मनु गांव के ही रहने वाले अपने प्रेमी शोभित के साथ घर से फरार हो सकती है। बस इसी अंदेशे पर उन्होंने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला, जानिये कैसे हुआ खुलासा...;
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ। बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने उसकी बड़ी ही निर्ममता से हत्या कर दी। युवती ने अपने प्रेमी को फोन पर अंदेशा भी जताया था कि घरवाले उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं, लेकिन वो इसके बावजूद हालात की गंभीरता समझ नहीं पाया। हालांकि पुलिस ने अब इसी प्रेमी की शिकायत पर मृतका के पिता, चाचा और चचेरे भाई को अरेस्ट कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी होना बाकी है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या के पीछे की जो वजह बताई है, वो बेहद चौंकाने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनाठेर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कल्याण गांव के रहने वाले इस परिवार को शक था कि उनकी बेटी मनु गांव के ही रहने वाले अपने प्रेमी शोभित के साथ घर से फरार हो सकती है। इससे उनकी इज्जत खराब हो जाती, इसलिए उन्होंने अपनी ही बेटी को जान से मारने की साजिश रच ली। साजिश के तहत युवती का फुफेरा भाई पुनीत अपने दोस्त की कार मांगकर लाया।
इसके बाद घरवालों ने मनु की हत्या कर दी और शव को इसी कार में लादकर दूसरे जिले की सीमा में ले जाकर फेंक दिया। इसके बाद सब अपनी जिंदगी में ऐसे व्यस्त हो गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो। इधर, युवती का प्रेमी शोभित परेशान था कि मनु का फोन क्यों नहीं आ रहा। जब किसी भी तरह मनु का कुछ पता नहीं चला तो शोभित को 26 जून से पहले की वो आखिरी बार हुई बातचीत ध्यान आ गई, जिसमें मनु ने खुद की हत्या होने का अंदेशा जताया था।
शोभित ने तुरंत पुलिस के पास जाकर पूरे मामले से अवगत कराया। ऑनर किलिंग से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और हत्यारोपी पिता, चाचा और चचेरे भाई को प्राथमिक जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार का कहना है कि तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।