मेरठ में युवती की सरकटी लाश मिली, मचा हड़कंप, रामपुर में मां-बेटे की मौत

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा इलाके में आज सुबह युवती की सिरकटी लाश मिली। अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।;

Update: 2022-08-12 10:00 GMT

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में आज सुबह सरकटी लाश (Beheaded Body) मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शव के सिर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी (CCTV) भी खंगाल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा इलाके में आज सुबह युवती की सिरकटी लाश मिली। सकते में आए लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया।

पुलिस ने बताया कि युवती ने काले रंग की पैंट और नीले रंग का टॉप पहना था। मृतक की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के सारे पुलिस थानों और चौकियों से लापता लोगों की सूची खंगाली जाएगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। 

रामपुर में मां-बेटे की मौत

रामपुर में रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में महिला के बेटे की भी दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। मदारपुर गांव की 47 वर्षीय गंगा देई अपने बेटे रघुवीर के साथ अपने मायके जाने के लिए मुरादाबाद के चंदनपुर गांव के लिए निकले थे। रास्ते में नारायनपुर गांव के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News