उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की धरती से निकलेगा सोना! खदानों के लिए जारी होंगे ग्लोबल टेंडर
यूपी के सोनभद्र जिला 2020 में 3 हजार टन सोने का अयस्क मिलने के दावे पर सुर्खियों में आया था। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने बाद में तीन हजार टन सोना मिलने की बात को सिरे से नकार दिया था।;
यूपी(Uttar pardesh) के सोनभद्र (sonbhadra) जिला 2020 में 3 हजार टन सोने का अयस्क मिलने के दावे पर सुर्खियों में आया था। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) ने बाद में तीन हजार टन सोना(Gold) मिलने की बात को सिरे से नकार दिया था। अब दोबारा से सोनभद्र से मामला सामने आ रहा है कि जल्द ही जिले की धरती सोना उगलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले में सोने के भंड़ार जमीन में होने की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग (Department of Mining and Geology)) ने तीन खदानों को ग्लोबल टेंडर जारी करने की तैयारी में जुटा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोना पहाड़ी और कोटा के पास हरदी और शक्ति नगर एंपरा (Shakti Nagar Empra) के पास दियागंज में सोने के भंडार होने की जानकारी मिली है। पिछले लंबे समय से यहां सोने की जानकारी होने के बाद विभाग पहले से ही एक्टिव था। खनिकर्म और भूतत्व विभाग(Department of Mining and Geology) की तरफ से की गई जांच में जमीन में सोना उपलब्ध होने के साक्ष्य मिले हैं। जिसके बाद विभाग ने अब सोने की खदानों से सोना निकालने को तैयार हो गा है। साथ ही तीन खनन एरिया भी तय किए गए है।
खनन एरिया का पट्टा ग्लोबल ई-टेंडर(global e-tender) के जरिए अब जारी किया जाएगा। इससे सरकार(Goverment) के राजस्व के साथ सोनभद्र में व्यापार के अलावा रोजगार भी बढ़ेगा। रॉक फॉस्फेट (rock phosphate) और पोटाश (potash) की खदानों के लिए टेंडर जारी होगा। यह टेंडर सोनभद्र के कुरछा और बरवाडीह के लिए होंगे। ललितपुर(Lalitpur) की मडावरा तहसील(Madavara Tehsil) में टोरी और पिसरानी में रॉक फॉस्फेट (Rock Phosphate Pisrani) की तीन खदानों का ग्लोबल टेंडर (global tender) किया जा रहा है। बताया गया है कि रॉक फॉस्फेट, पोटाश और सोने के लिए 17 खदानें चिह्नित की गई है।
बता दें कि, भू-वैज्ञानिक (geologist) की टीम ने साल 2005 से 2012 तक इस दिशा में काम करना शुरू किया था। सोने के भंडार की पुष्टि वर्ष 2012 में हुई थी। 2020 में सोनभद्र (sonbhadra) की सोन पहाड़ी पर 2943.26 टन सोना(Gold) और हरदी ब्लॉक(Hardi block) में 646.15 किलो सोने का भंडार (gold reserves) मिलने की बात कही गई थी।