गोरखपुर में पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या, पुलिस एनकाउंटर में 'सनकी आशिक' गोली लगने से घायल
गोरखपुर के खोराबार के रायगंज में सोमवार की रात को सरेराह इस सनकी आशिक ने 45 वर्षीय गामा निषाद, उनकी पत्नी रंजू और बेटी प्रीति की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी का नाम आलोक बताया गया है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार (One-sided love) में युवती और उसके मां-बाप की गला रेतकर निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी। ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गांव से अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के बाद आरोपी की दायें पांव पर गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शवों (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है और गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स (Police Force) भी तैनात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर के खोराबार के रायगंज में सोमवार की रात को सरेराह इस सनकी आशिक ने 45 वर्षीय गामा निषाद, उनकी पत्नी रंजू और बेटी प्रीति की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी का नाम आलोक बताया गया है। आलोक करीब दस से अपने निहाल में रह रहा था। गामा निषाद विदेश में रहते थे। वापस आने पर उन्होंने गांव से एक किलोमीटर दूर बंगला चौराहे पर अपना मकान बनाया और परिवार के साथ शिफ्ट कर गए।
पुलिस के मुताबिक आलोक पिछले काफी समय से 20 वर्षीय प्रीति को परेशान कर रहा था। पहले उन्होंने उसे अनदेखा किया, लेकिन जब बदतमीजी बढ़ती गई तो उन्होंने अपने पिता गामा को बताया। इस पर परिजनों ने आलोक के मामा को इसकी शिकायत की।
इस पर आलोक को संतकबीरनगर भेज दिया गया ताकि वो दोबारा से प्रीति को परेशान न करे। बावजूद इसके वो नहीं माना और आकर भी परेशान करता रहा। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को गामा अपनी पत्नी और बेटी के साथ शादी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इस दौरान घात लगाए बैठे आलोक ने उन पर हमला कर दिया। उसने तेजधार हथियार से तीनों का गला रेत दिया। तीनों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी आलोक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस एनकाउंटर में उसके दायें पांव पर गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
शादी का जश्न मातम में बदला
गामा के छोटे भाई रामा की बेटी की शादी तय हुई थी। गामा अपने परिवार के साथ इसी शादी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रायगंज जा रहे थे। शगुन के गीत गाए जा रहे थे। इस दौरान खबर सामने आई कि गामा और उसके परिवार की हत्या कर दी गई है। इससे रामा के घर में भी खुशियां मातम में बदल गई। ग्रामीण भी सकते में हैं कि एकतरफा प्यार में आलोक ने तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी। गांव में तनाव देखते हुए पुलिसबल तैनात किया गया है।