Greater Noida: नोएडा में रोडवेज की बस ने कंपनी से शिफ्ट खत्म कर लौट रहे 7 कर्मचारियों को कुचला, 4 की मौत
नोएडा में एक बेकाबू रोडवेज बस ने हीरो मोटर्स के 7 कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।;
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बादलपुर (Badalpur) थाना क्षेत्र में स्थित हीरो मोटर्स (Hero Motors) के सामने एक भयानक हादसा हो गया। जहां पर एक बेकाबू रोडवेज (Roadways) बस ने हीरो मोटर्स (Hero Motors) के 7 कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है। बस चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
दरअसल, मामला बीती रात 11.30 बजे का है। बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित हीरो मोटर्स (Hero Motors) के कर्मचारियों (Employees) की शिफ्ट छूटी थी। जिसके बाद वहां के कर्मचारी सड़क पार करने के लिए रोड को पार कर रहे थे। उसी समय नोएडा डिपो की एक रोडवेज (Noida Roadways) बस ने सड़क पार कर रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद से वहां चारों तरफ हाहाकार मच गया। जिसमें संकेश्वर कुमार दास (25), मोहरी कुमार (22) और सतीश (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोपाल (34) की मृत्यु अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। इसके साथ ही अनुज, धर्मवीर और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर बादलपुर पुलिस सूचना के बाद पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया है।
नोएडा सेंट्रल के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे के अनुसार मृतकों के शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस ने इस मामले में बस को अपने कब्जे में ले लिया है और लोगों को कुचलने वाले बस चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।