सिद्धार्थनगर में दुकान के भीतर विस्फोट, एक की मौत, कई मकानों को नुकसान
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दूसरा व्यक्ति शटर समेत नहर में जा गिरा। हादसे में जहां एक मकान ध्वस्त हो गया है, वहीं आसपास के कई मकानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।;
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में गुरुवार की देर रात एक दुकान के भीतर विस्फोट हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीरबनी है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दूसरा व्यक्ति शटर समेत उड़कर बाहर जा गिरा। हादसे में जहां एक मकान ध्वस्त हो गया है, वहीं आसपास के कई मकानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना नादेपार चौराहे पर स्थित एक किराना दुकान के भीतर घटी। विस्फोट होने के बाद दुकान मालिक 30 वर्षीय राजमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल दूसरे व्यक्ति का नाम विरेंद्र बताया जा रहा है। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और वहां का दृश्य देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया। स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। प्राथमिक जांच के बाद बताया गया कि यह हादसा बैटरी फटने से हुआ है। हादसे में घायल विरेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।