कन्नौज में बारात निकलने से पहले दूल्हा संदिग्ध हालात में लापता, इंतजार करती रह गई दुल्हन, वजह चौंकाने वाली
यह मामला कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के चौखटा गांव का है। गांव के रहने वाले अंगने लाल के बेटे रविकांत की बारात थाना इंदरगढ़ के चंदौवा गांव निवासी कामता प्रसाद की बेटी शिवानी उर्फ सावित्री के यहां जानी थी। आरोप है कि बारात रवाना होने से पहले अचानक रविकांत साइकिल पर सवार होकर कहीं चला गया।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में बारात की रवानगी से ठीक पहले दूल्हा (groom) संदिग्ध हालात में लापता (Missing Under Suspicious Circumstances) हो गया। इससे वर पक्ष में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस पर तुरंत पुलिस (Police) को सूचना दी गई। साथ ही वधु (Bride) पक्षों को भी सूचित कर दिया गया। दुल्हन आखिर समय तक सजकर उसके आने का इंतजार करती रही, लेकिन वो नहीं आया। ऐसे में वधु पक्ष ने वर पक्ष के खिलाफ भी केस दर्ज करा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के चौखटा गांव का है। गांव के रहने वाले अंगने लाल के बेटे रविकांत की बारात थाना इंदरगढ़ के चंदौवा गांव निवासी कामता प्रसाद की बेटी शिवानी उर्फ सावित्री के यहां जानी थी। आरोप है कि बारात रवाना होने से पहले अचानक रविकांत साइकिल पर सवार होकर कहीं चला गया था।
रविकांत के परिजनों को लग रहा था कि थोड़ी देर में आ जाएगा। बारात निकलने के वक्त में कुछ समय बचा तब भी वो नहीं आया। इससे रविकांत के परिवार में हड़कंप मच गया। उसकी तलाश शुरू की, लेकिन सुराग नहीं मिल सका। रविकांत के परिजनों ने इसकी सूचना वधु पक्ष को दे दी।
वधु पक्ष से कहा गया कि दूल्हे के आते ही बारात लेकर आ जाएंगे। दुल्हन सजकर बैठी रही, लेकिन दूल्हा नहीं आया। इससे वधु पक्ष के परिजनों में सन्नाटा पसर गया। दुल्हन के भाई अनुराग कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले में वर पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उधर, दूल्हे की बहन सीमा ने भी पुलिस को शिकायत दी है कि उसका भाई रविकांत संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।