ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: BJP MLA का विवादित बयान, बोले- इमारत खुदवा लो, शिव निकले तो हमारे वरना...

हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने यूपी समेत देश के मस्जिद विवादों की तस्वीर शेयर करते हुए बड़ी चुनौती दी है।;

Update: 2022-05-13 10:16 GMT

उत्तर प्रदेश में वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) और श्रृंगार गौरी मंदिर (Shringar Gauri Temple) के बीच चल रहे विवाद (Controversy) को लेकर देश में सियासत तेज है। अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद (Anjuman Intezamiya Masjid) वाराणसी की प्रबंधन समिति (Management Committee) ज्ञानवापी सर्वे को रोकने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट पहुंची, लेकिन फिलहाल राहत नहीं मिल सकी है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशों के बावजूद मुस्लिम समुदाय के बड़े नेता लगातार विरोध कर रहे हैं। विशेषकर बीजेपी पर प्रहार करने में असदुद्दीन ओवैसी सबसे आगे हैं। कांग्रेस और सपा समेत तमाम विरोधी दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी बचाव कर रही है कि ज्ञानवापी सर्वे का निर्णय कोर्ट ने लिया है और यह सियासी मुद्दा नहीं है। इसके बावजूद विरोधी सुनने को तैयार नहीं हैं। हालांकि बीजेपी के विधायक ने एक बड़ा बयान दे दिया है।   

हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने विवादित बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने देश में मस्जिदों को लेकर चलने वाले विवादों की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'हम उस इमारत को खुदवा ले, 'शिव' निकले तो हमारे, शव निकले तो तुम्हारे। #ज्ञानवापी # ताजमहल # कुतुबमीनार।'

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब टी राजा सिंह का बयान वायरल हो रहा है। इससे पूर्व यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त भी टी राजा का विवादित बयान सामने आया था। उन्होंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें यह कहते सुनाई पड़ रहे थे कि, " यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है और कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई। जो लोग योगी जी को पसंद नहीं करते उन्होंने भारी संख्या में घर से निकल कर मतदान किया है।

उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग बीजेपी को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं। यह सभी यूपी के लिए निकल चुके हैं। योगी जी को जो लोग सपोर्ट नहीं करेंगे, पता है न जेसीबी और बुलडोजर का क्या इस्तेमाल होता है।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी राजा सिंह के विवादित बयानों की फेहरिस्त लंबी है। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जबकि दिसंबर 2021 में हिंदू युवाओं से तलवारें निकाल लेने का आह्वान किया था। उन्होंने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी पाकिस्तानी बता दिया था। ओवैसी लगाातर टी राजा सिंह पर प्रहार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते दिखाई दिए हैं। अब टी राजा सिंह के नए बयान से सियासी लड़ाई तेज हो सकती है। 

Tags:    

Similar News