वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम, साधु-संतों ने किया हवन, कमेटी के सचिव की तबीयत बिगड़ी
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर भारी भीड़ मौजूद है। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...;
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मंदिर के बीच चल रहे विवाद का हल निकालने के लिए कुछ देर में वीडियोग्राफी सर्वे शुरू हो जाएगा। मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने चेतावनी दी थी कि अगर किसी ने मस्जिद के भीतर घुसने का प्रयास किया तो बुरा अंजाम भुगतना होगा। इस धमकी के चलते कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उधर, काशी के साधु-संतों ने हवन किया है, ताकि विरोध करने वालों को सद्बुद्धि आए और बिना किसी बवाल के यह काम पूरा हो जाए। इस खबर से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...
मसाजिद कमेटी के सचिव की तबीयत बिगड़ी
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव एसएस यासीन ने कहा था कि किसी को भी सर्वे या वीडियोग्राफी के लिए घुसने नहीं देंगे। अब बताया जा रहा है कि एसएस यासीन की तबीयत बिगड़ गई है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि ज्ञानवापी के विवादित परिसर का सर्वेक्षण पहली बार नहीं हो रहा है। यह सर्वेक्षण अदालत के आदेश पर हो रहा है।
महिला ने मंदिर के बाहर पढ़ी नमाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी में एक महिला काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंगर 4 पर नमाज पढ़ने लगी। काफी समय बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जांच की तो उसके पास से हिंदू देवी-देवताओं की फोटो मिली है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का कहना है कि महिला के परिजनों ने बताया है कि उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है। उसका नाम जैतपुरा निवासी आयशा बताया गया है।
साधु-संतों ने किया हवन
सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के नेतृत्व में यज्ञ किया गया। सन्यासियों ने यज्ञ में आहुति डालकर सर्वे का विरोध करने वालों के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की। बता दें कि साधु संतों ने भी चेतावनी दी थी कि अगर किसी ने सर्वे का विरोध किया तो वे भी सामने आ जाएंगे। दोनों समुदायों के बीच टकराव न हो, इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।