HARDA NEWS : मंत्री के दामाद की कार से हुए 3 लाख चोरी , लेकिन फिर आया घटना में नया मोड़, जानें क्या है पूरा मामला
एक मामला हरदा से सामने आया है । प्रदेश के कृषि मंत्री और हरदा से विधायक कमल पटेल के दामाद की कार से किसी चोर में 3 लख रुपए उड़ा लिए हैं । इस मामले की एफ आई आर पुलिस ने दर्ज कर ली है । साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को आरोपी बनाया है ।;
हरदा । मध्य प्रदेश में लगातार चोरी लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है । चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह सरकार प्रशासन से जुड़े लोगों को रिश्तेदारों को भी लूटने लग गए हैं । ऐसा ही एक मामला हरदा से सामने आया है । प्रदेश के कृषि मंत्री और हरदा से विधायक कमल पटेल के दामाद की कार से किसी चोर में 3 लख रुपए उड़ा लिए हैं । इस मामले की एफ आई आर पुलिस ने दर्ज कर ली है । साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को आरोपी बनाया है । लेकिन दिलचस्प मामला है कि पुलिस के द्वारा जिस व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है उसने पहले से ही कर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है ।
पुलिस की दर्ज एफआईआर के अनुसार शैलेंद्र टांडा ने बताया है कि वह 20 जुलाई की रात को छिपानेर रोड स्थित राजपूत भाभी पर खाना खाने पहुंचा था वह जिस कार्य से ढाबे पर गया था उसे कार का नंबर 09 , 8553 है । इस कार के मालिक यशवंत पटेल हैं । जो प्रदेश में कृषि मंत्री कमल पटेल के दामाद हैं । शैलेंद्र टाडा ने आगे बताया है जैसे ही वह खाना खा रहा था । इसी दौरान अपनी मोटरसाइकिल को लेकर रामेश्वर जेवालिया आया और अपनी मोटरसाइकिल को वहां पर पहले से खड़ी यशवंत पटेल की कार पर रगड़ दिया । जिससे वह गिर गया इसके बाद रामेश्वर ने शैलेंद्र को धमकाया और गाली दी । साथ ही ₹5000 की डिमांड भी की और मारपीट करने लगा । उसके द्वारा वहां से बड़ी मुश्किल से भाग कर जान को बचाया गया । जैसे ही वह कुछ समय बाद उसे ढाबे पर दोबारा पहुंचा तो उसने देखा कर क्षतिग्रस्त स्थिति में उल्टी गिरी हुई है । साथ में कार में मौजूद 300000 की नगदी भी गायब है । इस पर पुलिस ने रामेश्वर के खिलाफ चोरी और लड़ाई का कैस दर्ज कर लिया है ।
लेकिन इस घटना में हैरान करने वाला मामला भी सामने आया है । आरोपी रामेश्वर ने तो घटना के तुरंत बाद शैलेंद्र की शिकायत पुलिस से कर दी थी । इसके बाद रामेश्वर के द्वारा बताए गए आरोपों पर पुलिस ने शैलेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर दी थी । लेकिन गाड़ी का मालिक और मंत्री का दामाद शैलेंद्र 15 घंटे बाद अगले दिन दोपहर में कोतवाली पहुंचा । अब सवाल यही सामने आ रहा है कि अगर शैलेंद्र की गाड़ी को इतनी क्षति पहुंचाई गई तो उसने मामला दर्ज करने में 15 घंटे क्यों लगाए। इस मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है ।