Hardoi Murder : बेटी का कटा सिर लेकर थाने की ओर चल पड़ा आरोपी पिता, बोला- बहुत समझाया, नहीं मानी...
मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव के रहने वाले आरोपी सर्वेश ने अपनी 17 साल की बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह हाथ में कटा सिर लेकर थाने की ओर चल पड़ा। हालांकि पुलिस ने उसे रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया। इस बीच जिस किसी ने उसे देख, वह डर से कांप उठा। क्या है पूरा मामला, इस रिपोर्ट में पढ़िये...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी ही बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद कटा सिर लेकर थाने की ओर चल पड़ा। रास्ते में जिस किसी ने उसे देखा, वो कांप उठा। यहां तक कि रास्ते में मिले पुलिसकर्मी भी सिहर उठे। उन्होंने तुरंत अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह अपनी बेटी के प्रेम संबंध से नाराज था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव के रहने वाले आरोपी सर्वेश ने अपनी 17 साल की बेटी को परिवार के ही एक सदस्य के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने बेटी को कई बार समझाया कि यह ठीक नहीं है, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थी। जब दोनों की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसने बेटी को जान से मारने की ठान ली। बुधवार को जब आरोपी की पत्नी खेत पर काम करने गई तो उसने बेटी को कमरे में ले जाकर तेजधार हथियार (फावड़ा) से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
कटासिर लेकर चल पड़ा थाने की ओर
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता बेटी का कटा सिर लेकर पैदल ही थाने की ओर चल पड़ा। उसे सबसे पहले उसकी मां ने देखा, जो घर के बाहर बैठी थी। आरोपी बेटे के हाथ में पोती का सिर देखकर वह चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो वो भी वहां का दृश्य देखकर सकते में आ गए। इसके बाद आरोपी पैदल ही थाने की ओर चल दिया। इस बीच पुलिस को भी सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेटी का सिर काटकर कहीं जा रहा है। पुलिसकर्मियों को आरोपी रास्ते में ही टकर गया।
घटनास्थल का किया मुआयना
सूचना मिलने पर एसपी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपनी बेटी के प्रेम संबंध से नाराज था। आरोपी जब अपनी बेटी का कटा सिर लेकर जा रहा था तो पुलिस ने उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मंगलवार की रात यूपी के ही बुलंदशहर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े मारकर हत्या कर दी थी, जबकि तीसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला था कि 60 साल का आरोपी अपनी पत्नी और बेटियों के चरित्र पर शक करता था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।