Hardoi Murder : योगी पुलिस ने 'नहीं दिखाई संवेदना', फोटो वायरल होने के बाद गिरी गाज
दरअसल, मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव के रहने वाले आरोपी सर्वेश ने अपनी 17 साल की बेटी का सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता कटा हुआ सिर लेकर पैदल ही थाने की ओर चल पड़ा। इस दौरान जिस किसी ने उसे देख, वो डर से कांप उठा। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने रास्ते से ही उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन...;
हरदोई में बेटी का सिर काटकर पैदल थाने की तरफ जा रहे आरोपी पिता को पुलिसकर्मियों ने रास्ते से ही गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन संवदेनशीलता का परिचय नहीं दिया। सोशल मीडिया पर जब लोगों ने योगी सरकार को भी निशाना बनाना शुरू किया तो ऊपर तक हड़कंप मच गया। इसके बाद संवेदनहीनता बरतने वाले आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।
दरअसल, मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव के रहने वाले आरोपी सर्वेश ने अपनी 17 साल की बेटी का सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता कटा हुआ सिर लेकर पैदल ही थाने की ओर चल पड़ा। इस दौरान जिस किसी ने उसे देख, वो डर से कांप उठा। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने रास्ते से ही उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उन्होंने मानव अंग के प्रति संवेदनशीलता नहीं बरती।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरदोई पुलिस का मुलाजिम कटा हुआ सिर लेकर थाने की ओर चल पड़ा। किसी ने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल करने लगे कि यूपी पुलिस संवदेनशील क्यों नहीं है। लोगों ने सवाल पूछा कि क्या मौके पर एंबुलेंस नहीं आ सकती थी या किसी अन्य संवेदनशील तरीके से मानव अंग को नहीं ले जाया जा सकता था। कुछ यूजर्स ने तो सीएम योगी आदित्यनाथ को ही निशाने पर ले लिया। फोटो वायरल होने के बाद सकते में आए पुलिस विभाग ने उस मुलाजिम को निलंबित कर दिया, जो कि फोटो में कटा हुआ सिर हाथ में उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।