हाथरस कांडः CBI ने एक आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

हाथरस कांडः इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एसआईटी के बाद अब सीबीआई को सौंप दिया गया है। सीबीआई की जांच में अभी तक एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।;

Update: 2020-10-11 06:57 GMT

हाथरस कांडः गैंगरेप केस की जांच की जिम्मेवारी एसआईटी के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंप दिया गया है। जहां सीबीआई ने अपनी जांच में अभी तक एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज कर आरोपी की तलाशी का जा रही है।

साथ ही इस मामले के तहत खेत में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि जनता और विपक्षों की मांग थी कि इस केस की जांच सीबीआई के द्वारा कराया जाएं। लगातार विरोध करने के बाद आखिरकार सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

इसके पहले एसआईटी टीम को इस मामले की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। हालांकि सीबीआई के साथ-साथ एसआईटी टीम भी अभी इस केस में हिस्सा है। आदेशानुसार, एसआईटी टीम को इस मामले की रिपोर्ट को सात दिनों में सौंपने को कहा गया था। जहां जांच पूरी न होने के कारण एसआईटी को 10 दिनों की और मोहलत दी गई है।

सीबीआई को इस मामले में उलझे कई गुत्थियों को सुलझाना होगा। देशभर में विपक्ष और जनता का योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का जवाब देना होगा। पीड़िता परिजनों का कहना है कि पीड़िता की लाश को परिवार की गैरमौजूदगी में क्यों जलाया गया था।

पीड़िता के साथ गैंगरेप और जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि नहीं। आखिर क्यों। इसके अलावा भी कई सवालों के साथ यह मामला पहले से और भी ज्यादा उलझता जा रहा है। 

Tags:    

Similar News