हाथरस गैंगरेप मामले में विपक्ष का योगी सरकार पर हमला, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, तो किसी ने कहा अत्याचार में केवल लीपापोती

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद विपक्ष कई सवालों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधने में पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर आप प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट कर योगी सरकार के कानून पर सवाल उठाए हैं।;

Update: 2020-09-29 06:50 GMT

उत्तर प्रदेश में एक और युवती गैंगरेप का शिकार होने के बाद मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। पीड़िता के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी। इतना ही नहीं, दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसके उपर जानलेवा हमला किया गया।

इस घटना के बाद पीड़िता का अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। हालात गंभीर होने के बाद सोमवार को पीड़िता को दिल्ली के सफदरगंज रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह वह अपनी जिंदगी से हार गई।

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद विपक्ष कई सवालों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधने में पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर आप प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट कर योगी सरकार के कानून पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ट्वीट कर कहा कि हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही। हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं। इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं।

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का हमला

वहीं, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने कहा, हाथरस की 19 साल की दलित गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। भाजपाई राज में रत्ती भर भी महिला सुरक्षा नहीं बची है। हर रोज यूपी में महिला अत्याचार की घटनाओं में केवल लीपापोती होती है।

न्याय नहीं मिलता। आदित्यनाथ कहते हैं, यूपी में अपराध न्यूनतम है।

आप नेता संजय सिंह ने कहा और कितना गुड़िया दरिंदों का शिकार होंगी?

आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'योगी जी आपकी सरकार कहां है? छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करके उनकी निर्मम हत्या कर दी या SSP रंगदारी मांगता है, नहीं मिलने पर हत्या करा देता है। अभी भी खुलेआम घूम रहा है।

हाथरस की गुड़िया तो इस दुनिया से चली गई योगी जी और कितनी गुड़िया ऐसी दरिंदगी का शिकार होंगी?

शिवसेना का योगी सरकार के साथ बीजेपी मीडिया पर हमला

शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि दर्दनाक। हैवानियत की हद्दों को पार करने वाली ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों को सख्त सजा मिले। यह सरकार से मांग है। यूपी सरकार के मीडिया सलाहकार और स्पेलिंग मास्टर दूसरों को ट्रोल करने की बजाय और पुराने स्क्रीन्शॉट ट्वीट करने से ध्यान हटाकर इंसाफ़ के लिए लड़ेंगे।

यहीं उम्मीद करती हूं।


Tags:    

Similar News