Hathras Murder: सीएम योगी का सपा पर निशााना, पूछा- प्रत्येक अपराधी के साथ क्यों जुड़ा समाजवादी शब्द?, फिर विपक्ष ने ऐसे घेरा

हाथरस और बुलंदशहर की वारदातों के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हाथरस कांड को लेकर सीएम योगी ने जहां सपा पर निशाना साधा है, वहीं कांग्रेस और बसपा ने योगी सरकार पर हमला बोला है। हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार को घेरा है, लेकिन उन्होंने हाथरस नहीं, बल्कि बुलंदशहर की घटना का जिक्र किया है। क्या है पूरा मामला, इस रिपोर्ट में पढ़िये...;

Update: 2021-03-03 10:05 GMT

हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ के बाद पिता की गोलियों से भूनकर की गई हत्या का मामला आज यूपी विधानसभा में भी उठा। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवाल पूछा कि हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है। उन्होंने हाथरस की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर सपा के खिलाफ जोरदार हमला बोला। 

सीएम योगी ने कहा, 'कल हाथरस में भी साबित हुआ है। सोशल मीडिया में दिनभर चल रह था कि ये टोपी वाला कौन है। हाथरस की घटना ने इस टोपी को फिर से कटघरे में खड़ा किया है। कल हाथरस में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई क्या समाजवादी पार्टी का उन अपराधियों से कोई संबंध नहीं है?' उन्होंने आगे कहा, ' मैं पूछना चाहता हूं कि हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है? ये कौन सी मजबूरी है? आज वहां सपा की एक रैली है और रैली के पोस्टर उस अपराधी के द्वारा लगाए गए हैं और सपा के नेताओं के साथ लगाए गए हैं। ये क्या साबित करता है?'

Also Read:- Hathras Murder के आरोपी गौरव शर्मा पर एक लाख का इनाम घोषित, पीड़िता बोली- उसका होना चाहिए एनकाउंटर

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूं बोला हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'उप्र के बुलंदशहर में पिछले 6 दिनों से लापता लगभग 13 साल की एक किशोरी का शव एक गड्ढे में मिलने से प्रदेश दहल गया है। अति दुःखद! उप्र में आपराधिक गतिविधियाँ भाजपा की निष्फल सरकार को ठेंगा दिखा रही हैं। इस बार भाजपा सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी।' बता दें कि बुलंदशहर में 25 फरवरी को लापता 13 वर्षीय दिव्यांग बच्ची का शव मंगलवार शाम को एक घर के आंगन में बने गड्डे से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रेप की कोशिश की बाद उसकी हत्या कर शव को गड्डे में दबा दिया था। आरोपी को हिमाचल के शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रियंका गांधी और मायावती ने जताई चिंता

इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख बहन मायावती ने भी प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है। प्रियंका ने ट्वीट किया, 'हाथरस में छेड़छाड़ के खिलाफ मुक़दमा वापस न लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर में कई दिनों से गायब एक बच्ची का शव एक घर में गड़ा हुआ मिला। अपराध को लेकर यूपी भाजपा सरकार के झूठे प्रचार के ठीक विपरीत जमीन पर हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है।' 

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, 'यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, किन्तु खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आएदिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिन्ता की लहर है। ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशील व लापरवाही अति-दुःखद।'


Tags:    

Similar News