UP Election 2022 : हाथरस रेप कांड का पीड़ित परिवार नहीं लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस के ऑफर पर कही बड़ी बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथरस रेप मामले की सुनवाई पिछले करीब डेढ़ साल से अदालत में चल रही है। कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को टिकट देने की बात कही थी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2022-01-19 06:39 GMT

उत्तर प्रदेश में हाथरस रेप कांड (Hathras Rape Case) के पीड़ित परिवार ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) लड़ने के कांग्रेस (Congress) के ऑफर को ठुकरा दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके लिए चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि न्याय की लड़ाई को जीतना उनकी प्राथमिकता है। अदालत में अभी तक यह मामला डेढ़ साल से चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने हाथरस रेप कांड के पीड़ित परिवार को विधानसभा चुनाव का टिकट देने की बात कही थी। इस पर जब पीड़िता के भाई से बात की गई तो उन्होंने टिकट के ऑफर को सिरे से ठुकरा दिया। पीड़िता के भाई ने कहा कि उनके लिए चुनाव लड़ना पहली प्राथमिकता नहीं है। उनका पहला काम अपनी बहन को न्याय दिलाना है।

उन्होंने बताया कि अदालत में पिछले करीब डेढ़ साल से यह मामला चल रहा है। ऐसे में चुनाव लड़ने के काम में व्यस्त रहकर नहीं रहना चाहते। इससे उनकी लड़ाई कमजोर नहीं पड़ पाएगी। हालांकि उन्होंने इस ऑफर को कांग्रेस का आभार भी जताया।

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को लाइव संवाद के दौरान भी यह बात कही थी कि विपक्ष जहां यूपी में कांग्रेस के प्रत्याशियों को कमजोर न समझने की गलती न करें। उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि विपक्षी ये समझें कि हमारे प्रत्याशी कमजोर हैं, लेकिन हमने उनको टिकट इसलिए दिया है ताकि जो लोग अपने जीवन में पीड़ित हैं और संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें मजबूत किया जा सके।

उन्होंने कहा था कि मैं ऐसी राजनीति चाहती हूं, जिसमें सकारात्मक बातें हों, जिसमें विकास की बातें हों, जिसमें आपकी बातें हों। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कहते हैं कि महिलाओं की शक्ति को नियंत्रित करना चाहिए, मैं उनसे सहमत नहीं हूं। महिलाओं की शक्ति, उनकी करुणा, प्रेम, विवेक, दृढ़ता उनके विशेष गुण हैं। जो इसे नियंत्रित करने की बात करते हैं, वे ऐसा करने वाले कौन होते हैं?

Tags:    

Similar News