Lucknow: BBD यूनिवर्सिटी में फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई छात्राएं, 150 से ज्यादा बच्चों की बिगड़ी तबियत

बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां लगभग 150 से ज्यादा बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।;

Update: 2023-04-01 14:46 GMT

Lucknow: बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में लगभग 150 से अधिक बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई। छात्राओं को रात के खाने के बाद लूज मोशन होने लगे साथ ही कुछ लड़कियों को उल्टियां भी होने लगी। देखते ही देखते यह बात आग के तरह पूरे कैंपस में फैल गई। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस की बसों और एंबुलेंस से सभी बीमार छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी छात्राओं को इलाज कराया गया।

बता दें कि सभी बीमार छात्राओं को राजधानी के आरएमएल और चंदन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसके बाद यूनिवर्सिटी के अंदर फूड पॉइजनिंग का मामाला सामने आते ही सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी छात्राओं की तबियत स्टार नाइट पार्टी के आयोजन के बाद बिगड़ने लगी है। वहीं, शुक्रवार को कैंपस में स्टार नाइट पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में कैंपस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इसके बाद छात्राओं को उल्टियां होने लगी। इसके साथ सभी इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य है और सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

इस मामले में डॉक्टर कामिल के अनुसार, विश्वविद्यालय के चार गर्ल्स हॉस्टल में कुल मिलाकर 800 छात्राएं रह रही हैं। इनमें से सिर्फ लगभग 60 से 65 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। साथ ही कमेटी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। गर्ल्स हॉस्टल के वेंडर को अगले तीन दिनों तक काम के लिए मना कर दिया गया है। बॉयज हॉस्टल का वेंडर ही गर्ल्स हॉस्टल में खाना भेजता था।

Tags:    

Similar News