LED TV Explosion:चलती LED टीवी में हुआ तेज धमाका, युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक LED टीवी में तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि एक युवक की मौत हो गई।;

Update: 2022-10-05 09:58 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान करने वाला अनोखा मामला सामने आया है। एक घर में अचानक चलते हुए LED टीवी में धमाका (blast) हो गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। युवक की मां और दोस्त भी इस धमाके में घायल हो गये, जिनका इलाज चल रहा है। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की दीवारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की आवाज से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।  घटना के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार-2 कॉलोनी का है। ऑटो चालक निरंजन यहां अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार की दोपहर निरंजन की पत्नी ओमवती, बेटा ओमेंद्र और उसका दोस्त करन घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में टीवी देख रहे थे। तभी अचानक करीब दो बजे चलते-चलते एलईडी टीवी में धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले, तो देखा कि निरंजन के घर की खिड़कियों से धुआं निकल रहा है। धमाका इतना भयानक था कि लोग भी घर के अंदर जाने से घबरा रहे थे। फिर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और घर के अंदर घुसे। जिस कमरे में टीवी फटा था वो पूरा कमरा धुएं से भर गया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि जिस दीवार पर टीवी लगा हुआ था, वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोग तुरंत घायलों को अस्पताल ले गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने ओमेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का क्या कहना है

मामले में टीला मोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार का कहना है कि स्थानीय लोगों ने फोन कर घटना की सूचना दी थी। तेज धमाके से धमाके से LED के टुकड़े टूटकर ओमेंद्र के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में समा गए थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ओमवती और करन के भी कई जगह चोट के निशान हैं। दोनों का GTB अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की भी जांच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News