Cyclone Tauktae के बाद सहारनपुर से दिखने लगा हिमालय, वायु प्रदूषण भी हुआ कम, देखें तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तस्वीरों को दुष्यंत कुमार ने कैप्चर किया है, जो कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं और सहारनपुर में ही पोस्टेड हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि हिमालय की बर्फिली पहाड़ियों कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं।;

Update: 2021-05-21 06:38 GMT

कोरोना महामारी जहां इंसानी जानों के लिए आफत बनी है, वहीं इसकी वजह से पर्यावरण के भी नित नए रंग रूप देखने को मिल रहे हैं। तौकाते तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश में हुई तेज बारिश और आंधी से मची तबाही के बाद अब सहारनपुर से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसने सबके चेहरे पर खुशी ला दी है। सहारनपुर से हिमालय की पहाड़ियां नजर आने वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तस्वीरों को दुष्यंत कुमार ने कैप्चर किया है, जो कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं और सहारनपुर में ही पोस्टेड हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि हिमालय की बर्फिली पहाड़ियों कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

बीते वर्ष लॉकडाउन में भी प्रदूषण कम होने से सहारनपुर से हिमालय के बर्फीले पहाड़ नजर आने लगे थे। लोगों हैरान रह गए थे कि ऐसा कैसे हो सकता है। कई लोगों ने तो इसे आधुनिक तकनीक का कमाल बता दिया था। हालांकि बाद में जब पुष्टि हुई कि तस्वीरें सही हैं और इनसे किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है तो ऐसे लोगों की भी खुशी का ठिकाना नहीं था, जो तस्वीरों की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठा रहे थे।

बहरहाल, ताजा तस्वीरें भी इस बात को पुख्ता कर रही हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच लगे लॉकडाउन से एक बार फिर वायू प्रदूषण कम हो गया है। बारिश के बाद आसमान साफ है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 85 हो गया है। 

Tags:    

Similar News