'आगरा में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से नहीं हटेगा मंदिर', यह चेतावनी देकर प्रदर्शनकारी बोले...

आगरा डिवीजन के डीआरएम आनंद स्वरूप ने नोटिस जारी किया था कि राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर चामुंडा देवी मंदिर बना है। इससे जहां गाड़ियों को पकड़ने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं सुरक्षा के मुद्दे पर भी दिक्कतें आती हैं। हिंदू संगठनों ने आज डीआरएम ऑफिस के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जानिये डीआरएम ने अब क्या कहा?;

Update: 2022-04-29 10:26 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja ki mandi railway station) से सटे चामुंडा देवी मंदिर (chamunda devi mandir) को विस्थापित करने का नोटिस जारी होने के बाद हिंदू संगठन (Hindu Organization) भड़क गए हैं। आज हिंदू संगठनों ने आगरा में मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के बाहर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया और चेतावनी दी कि मंदिर कहीं नहीं जाएगा, अगर जरूरत पड़ी तो इस रेलवे स्टेशन को ही बंद कर दिया जाए। प्रदर्शनकारियों ने डीआरएम को ज्ञापन (Memorandum) भी सौंपा है। इस पर उन्होंने भरोसा दिया कि उचित समाधान निकाला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा डिवीजन के डीआरएम आनंद स्वरूप ने नोटिस जारी किया था कि राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर चामुंडा देवी मंदिर बना है। इससे जहां गाड़ियों को पकड़ने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं सुरक्षा के मुद्दे पर भी दिक्कतें आती हैं।

डीआरएम ने अपने नोटिस में यह भी कहा था कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ानी है, लेकिन इस वजह से ट्रेनों को भी धीमी गति से गुजरना पड़ता है। डीआरएम ने नोटिस में कहा था कि इस मंदिर को विस्थापित किया जाना चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें यह स्टेशन ही बंद करना पड़ेगा। डीआरएम के नोटिस जारी होने की सूचना पर हिंदू संगठन आज भड़क गए। हिंदू संगठनों ने डीआरएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मंदिर को कहीं शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए। अगर जरूरी लगता है तो आप इस स्टेशन को ही बंद कर दीजिए।

इस पर डीआरएम आगरा मंडल आनंद स्वरूप ने कहा कि मंदिर के एक हिस्से को लेकर सुरक्षा की चिंता हम यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते। हम सुरक्षा और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक सम्मानजनक समाधान चाहते हैं। हम विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे और मुझे उम्मीद है कि हमें एक अच्छा समाधान मिलेगा। 

Tags:    

Similar News