Holi Special Trains : यूपी के लिए आज से शुरू हो गया विशेष ट्रेनों का संचालन, जानिये क्या है शेड्यूल

रेेलवे ने होली के मद्देनजर जहां यूपी के लिए विशेष ट्रेन चलाई हैं, वहीं यूपी से गुजरने वाली ट्रेनों का मुख्य स्टेशनों पर ठहराव भी सुनिश्चित किया है। होली स्पेशल ट्रेनों में ज्यादातर का संचालन कल यानी 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। अगर आप भी यूपी जाकर या यूपी से देश के किसी अन्य हिस्से में जाकर होली मनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।;

Update: 2021-03-21 04:52 GMT

दीपावली और होली ऐसा त्योहार है, जिसे सब अपने घर पर ही मनाना चाहते हैं। ऐसे में सार्वजनिक परिवहन सेवा पर यात्रियों का खासा बोझ पड़ता है। बसों से लेकर ट्रेनों तक भीड़ ही भीड़ नजर आती है। कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों का संचालन अभी भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ सका है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। यूपी के लिए भी आज से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने बठिंडा से वाराणसी के बीच आज से ट्रेन संख्या 04998 का संचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को बठिंडा से रात 9:05 बजे चलेगी और दूसरे दिन शाम को 4:40 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। उत्तर प्रदेश के शहरो की बात करें तो सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सीतापुर और वाराणसी में इसका ठहराव तय किया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 04997 वाराणसी से बठिंडा के लिए 22 मार्च से चलाई जाएगी, जो 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के बीच 22 मार्च से ही ट्रेन संख्या 04032 को कल यानी 22 मार्च से चलाया जा रहा है। यह ट्रेन 31 मार्च तक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से 18.15 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 08.05 पर वाराणसी पहुंचेगी। रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, बधोई में इसका ठहराव होगा। वहीं वापसी में यह ट्रेन 04031 संख्या से मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए निकलेगी। वाराणसी से इसके चलने का समय शाम साढ़ सात बजे होगा, जो अगले दिन सुबह 9.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

चंडीगढ़ से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए ट्रेन संख्या 04924 अब 25 मार्च को और गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन संख्या 04923 अब 26 मार्च को चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती तय किया गया है। रेलवे ने आनंद विहार से वाराणसी के लिए भी ट्रेन चलाई है। इसके अलावा कानपुर, इलाहाबाद और पंडित दीन दयाल स्टेशन के लिए आनंद विहार से गया के बीच चलाई गई स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव तय किया गया है।

आनंद विहार और लखनऊ के बीच

रेलवे आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के लिए 24 और 31 मार्च को भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जिसकी गाड़ी संख्या 04422 होगा। यह ट्रेन आनंद विहार से रात 8:10 बजे चलेगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली पर ठहराव सुनिश्चित करते हुए सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के लिए गाड़ी संख्या 04421 को 23 मार्च और 30 मार्च को चलाया जाएगा। लखनऊ से यह ट्रेन रात 9:20 बजे चलकर बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद होते हुए सुबह 5:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी।

हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए एसी स्पेशल

हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ के बीच 22 और 29 मार्च को ट्रेन संख्या 04424 चलाई जाएगी। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से रात 8.10 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 4.20 पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं 04423 को 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलाया जाएगा। लखनऊ से रात 9.20 बजे चलकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5.45 हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

नंगल डैम से लखनऊ के लिए

नंगल डैम से लखनऊ के बीच भी 22 और 29 मार्च को स्पेशल ट्रेन संख्या 04510 चलाई जा रही है। यह ट्रेन नंगल डैम से रात 11:45 बजे चलेगी और यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली होते हुए दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04509 लखनऊ से रात साढ़े नौ बजे चलेगी और दोपहर एक बजे नंगल डैम पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 23 और 30 मार्च को चलाई जाएगी।

ये विकल्प भी मौजूद

हजूर साहिब नान्देड जाने वाले यात्रियों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे हजूर साहिब नान्देड पहुंचेगी। यूपी के मथुरा, आगरा कैंट और झांसी में इसका ठहराव होगा। वाराणसी से माता वैष्णो देवी के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन का सहारनपुर, मुरादाबाद जंक्शन, बरेली जंक्शन, लखनऊ जंक्शन और सुल्तानपुर स्टेशन पर ठहराव तय है। नई दिल्ली से बरौनी के बीच चलाई जा रही स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन से भी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर पहुंचा जा सकता है। वहीं आनंद विहार से पटना के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन यूपी के कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद जंक्शन और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी। 

Tags:    

Similar News