UP Accident: प्रतापगढ़ में कार-ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा, इंस्पेक्टर की मौत
प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला-मुसाफिरखाना के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने इंस्पेक्टर की कार को टक्कर मार दी। जिसमें इंस्पेक्टर अमर सिंह की मौत हो गई है।;
UP Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें प्रयागराज शहर कोतवाली में तैनात पुलिस निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला-मुसाफिरखाना के पास हुआ है। जहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने इंस्पेक्टर की कार को टक्कर मार दी। ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि इंस्पेक्टर की कार के अगले हिस्से की परखच्चे उड़ गया है। जिसमें इंस्पेक्टर अमर सिंह की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर कार से रायबरेली गैंगस्टर कोर्ट में एक मामले में गवाही देने जा रहे थे। ट्रक और कार की टक्कर इतनी तेज थी कि इंस्पेक्टर कार में ही फंसे रह गए। घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने कार के दरवाजे को काटकर इंस्पेक्टर के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे।
ट्रक और कार के बीच टक्कर की वजह कोहरे को बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर जनपद के निवासी थे। जो शनिवार सुबह करीब 8:35 में अपनी स्विफ्ट कार को लेकर रायबरेली गैंगस्टर कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे। दर्दनाक हादसा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।