Uttar Pradesh: मेरठ में साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 4 लोगों की मौत, कई घायल
Uttar Pradesh: मेरठ के लोहिया नगर में आज सुबह एक साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...;
Explosion In Soap Manufacturing Factory: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां के लोहिया नगर मंगलवार सुबह एक साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इसमें कम से कम चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है।
डीएम ने दी जानकारी
जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में चार लोगों की मौत की चुकी है। वह सभी पुरुष ही थे। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य घायल लोग खतरे से बाहर हैं। साथ ही, विस्फोट पर जानकारी देते हुए यह भी कहा कि यह कुछ मशीनरी में केमिकल की वजह से हुआ है। हम कोशिश कर रहे हैं सटीक कारण मिल जाए। जो चार लोग हादसे में मारे गए हैं। वह सभी मजदूर थे।
तलाशी अभियान जारी
डीएम ने यह भी कहा कि विस्फोट के कारण मलबे के नीचे कोई व्यक्ति न फंसा हो, यह देखने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पता चला कि परिसर के भीतर साबुन लपेटने और पैकेजिंग गतिविधियां की जा रही थीं। यह फैक्ट्री किसी गौरव गुप्ता की है। इस मामले की जांच करने के लिए मालिक को भी मौके पर बुला लिया गया है।
सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया
मेरठ के लोहिया नगर में हुए हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके इलाज की कामना की है।