एक-दूसरे से जुदा होने के डर से दंपत्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चौकानें वाली है वजह
नोएडा में पति—पत्नी बड़े ही प्यार से रह रहे थे। अपने जीवन को लेकर बेहद खुश थे। पति नोएडा के सेक्टर—62 स्थित एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात था। उनकी पत्नी घर संभालती थी।;
नोएडा(Noida) में पति-पत्नी बड़े ही प्यार से रह रहे थे। अपने जीवन को लेकर बेहद खुश थे। पति नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में इंजीनियर(Engineer) के पद पर तैनात था। उनकी पत्नी घर संभालती थी। हालांकि, दोनों की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। दांपत्य जीवन खुशियों से भरपूर था, लेकिन 25 अप्रैल को सबकुछ बदल गया। दोनों ने फांसी के फंदे लटक कर सुसाइड कर ली।
सूचना पर पहुंची सेक्टर-24 पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उनके परिजन भी नोएडा आ गए हैं। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जो बेहद चौकानें वाला हैं। पत्नी ने लिखा कि उसके पति को गले का कैंसर है। वह भी लास्ट स्टेज का और जिसकी वजह से दोनों ने सुसाइड की है। सेक्टर-22 में रहने वाले अरुण सिंह और पत्नी शशि कला अपने दापंत्य जीवन को लेकर खुश थे। अरुण पिछले 8 साल से नोएडा में रह रहे थे। दोनों की कोई संतान नहीं है।
एडीसीपी(ADCP) रणविजय ने बताया कि पूछताछ में मालूम हुआ है कि कुछ दिन पूर्व अरुण के गले में खराश हुई थी। जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था। उन्होंने कई टेस्ट भी कराए। 25 अप्रैल को अरुण की रिपोर्ट आई। जिसमें कैंसर होने का मालूम चला। जिसको लेकर ये मानसिक तनाव में आ गए। दोनों ने शुक्रवार को घर के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
एडीसीपी रणविजय ने बताया कि अरुण का हालचाल जानने के लिए कई बार फोन किया था, लेकिन वह नहीं उठ सका। उन्होंने कंपनी वालों को फोन किया तो पता लगा कि अरुण काम पर नहीं आए हैं। कई बार फोन मिलाने पर अरुण से बात नहीं हो सकी, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एड्रेस पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर से बंद मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला है।