Unnao: शराब के नशे में धुत शख्स ने पत्नी के सामने पेड़ से फंदा लगाकर किया सुसाइड, वजह चौंकाने वाली
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नशे में धुत एक शख्स ने अपनी पत्नी के सामने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने रोती बिलखती पत्नी की एक भी नहीं सुनी। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में नशे में धुत एक शख्स ने अपनी पत्नी के सामने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। उसने रोती बिलखती पत्नी की एक भी नहीं सुनी। सूचना पाने पर पुलिस (Police) ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पत्नी ने जो खुलासा किया है, वो बेहद चौंकाने वाला है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि विस्तृत पूछताछ और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारासगवर क्षेत्र के बारा गांव निवासी 24 वर्षीय श्यामू पुत्र राजकिशोर लोध का अपनी पत्नी से आए दिन कहासुनी हो जाती थी। श्यामू को शराब पीने की लत थी। जब भी उसकी पत्नी इसका विरोध करती तो झगड़ा हो जाता। शनिवार को श्यामू जब घर आया तो वो नशे में धुत था। इस बात को लेकर पति-पत्नी में फिर से झगड़ा हो गया।
पत्नी ने पुलिस को बताया कि झगड़ा होने के बाद श्यामू बेहद ही गुस्से में रस्सी लेकर घर से निकल गया कि वो आज अपनी जान दे देगा। वो भी उसके पीछे भागी। घर से करीब 100 मीटर दूर श्यामू पेड़ पर चढ़ गया और फंदा लगाने लगा। इस दौरान उसने कहा कि अब कभी उसे कुछ नहीं कहेगी और न ही झगड़ा करेगी, बस नीचे उतर जाओ। इसके बावजूद एक नहीं सुनी और फंदा लगाकर लिया। रोती बिलखती पत्नी ने बताया कि उसने कभी नहीं सोचा था कि शराब में पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा।
गश्त कर रही पुलिस ने शव को नीचे उतारा
ग्रामीणों ने बताया कि बारासगवार थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान श्यामू की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने फंदा लगा लिया है। पुलिस ने श्यामू के शरीर को फंदे से नीचे उतारा, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। संबंधित पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में यही पता चला है कि घरेलू विवाद के चलते श्यामू ने यह कदम उठाया है। बहरहाल, घरेलू विवाद किस बात को लेकर था, इस संबंध में व्यापक पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।