UP Triple Talaq : दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी का कान काटा, फिर बोला- तलाक, तलाक, तलाक...

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका पति नईम दूसरी शादी कर चुका है। करीब 16 दिन पहले नईम ने उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया था। जब उसे दूसरी शादी का पता चला तो वह बच्चों का हक मांगने ससुराल पहुंची, जहां उस पर न केवल हमला किया गया, बल्कि उसकी इज्जत से भी खिलवाड़ करने की कोशिश की गई।;

Update: 2021-06-13 08:53 GMT

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक महिला की इज्जत को तार-तार कर दिया गया। आरोप है कि पति ने दूसरी शादी करने के बाद महिला का कान काट डाला। यही नहीं, उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर पहली पत्नी की बुरी तरह से पिटाई की और तत्काल ट्रिपल तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका पति नईम दूसरी शादी कर चुका है। करीब 16 दिन पहले नईम ने उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया था। जब उसे दूसरी शादी का पता चला तो वह बच्चों का हक मांगने ससुराल गई।

पीड़िता के मुताबिक ससुराल पहुंचते ही नईम और उसके परिजनों ने उससे गाली गलौच शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। आरोपों के मुताबिक देवर फईम ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया। उसके मुंह पर लोहे की रॉड मारी गई, जिससे बचने के प्रयास में कान कट गया। इसके बाद नईम ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।

इस बीच पड़ोसियों की ओर से सूचना मिलने के बाद पीड़िता के परिजन भी वहां पहुंच गए। वे अपनी बेटी को लेकर इज्जतनगर पुलिस थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, देवर और अन्यों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और तीन तलाक देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Tags:    

Similar News