यूपी के बीएसपी सांसद मलूक सिंह नागर के ठिकानों पर आयकर का छापा, मिले कई दस्तेवाज
उत्तर प्रदेश के बीएसपी सांसद मलूक सिंह नागर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। जहां सांसद के दूध प्लांट और आवास पर छानबीन चल रही है।;
उत्तर प्रदेश के बीएसपी सांसद मलूक सिंह नागर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग एक सर्च वारंट लेकर आज सुबह सांसद मलूक सिंह नागर के आवास पर पहुंची थी। इसके बाद सासंद के दूध प्लांट पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है।
यह दूध प्लांट हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला रोड में स्थित है। इसके अलावा नोएडा में भी आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 55 में बीएसपी सांसद मलूक सिंह नागर का आवास है। जहां आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी शुरू करने से पहले आयकर विभाग की टीम ने दुध प्लांट और उनके आवास के चारों ओर पुलिस की तैनाती की गई। ताकि छापेमारी के दौरान कोई भी व्यक्ति की आवाजाही न हो सकें। दोनों स्थानों को आयकर विभाग ने घेर रखा है।
आयकर विभाग की टीम की छापेमारी के दौरान सांसद के घर कई दस्तावेज मिले हैं। जिसकी पर जांच चल रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीएसपी सांसद मलूक नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर पूर्व की बीएसपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह बड़े व्यापारी भी हैं।
मलूक सिंह नागर यूपी के बिजनौर से बीएसपी सांसद है।