यूपी के बलरामपुर में पंचायत कर्मियों ने महिला से किया गैंगरेप, थाने गई तो वहां भी अन्याय!
पीड़िता का आरोप है कि जब वह गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो वहां के प्रभारी ने उस पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया। जब नहीं मानी तो...;
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने चार पंचायत कर्मियों पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब वह आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने स्थानीय पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने भी उसकी एक नहीं सुनी और उलटा उसी का शांतिभंग का चालान काट दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, जिसके बाद मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 वर्षीया महिला का कहना है कि वह मंगलवार को जरूरी काम से गोंडा गई थी। आरोप के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिव ने उसे फोन करके शाम को रेहराबाजार बुलाया। यहां पर ग्राम सचिव ने उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे बेहोशी छाने लगी। महिला का आरोप है कि ग्राम सचिव और तीन अन्य पंचायत कर्मियों ने उसका गैंगरेप किया। इसके बाद रात को उसका मोबाइल छीनकर भगा दिया।
महिला का आरोप है कि उसने स्थानीय लोगों की मदद से यूपी डायल 112 पुलिस की मदद मांगी और उसके बाद रेहराबाजार थाना गई। उसने आरोप लगाया कि थाने पहुंचने पर वहां के प्रभारी ने आरोपियों से सुलह करने का दबाव बनाया और जब नहीं मानी तो उस पर शांतिभंग का चालान काट दिया। गुरुवार को महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। मामले की जांच सीओ सिटी वरुण मिश्र को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।