Jewar Airport: जेवर में प्रधानमंत्री का विरोध करने वालों को पुलिस ने सौंपा नोटिस, घर में किया नजरबंद

आज पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास कर दिया। लेकिन उससे पहले पीएम के कार्यक्रम को विरोध करने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नजरबंद कर दिया।;

Update: 2021-11-25 10:10 GMT

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) जिसे जेवर एयरपोर्ट (Jewar International Airport) के नाम से जाना जाएगा। उसका आज पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास कर दिया। लेकिन उससे पहले पीएम के कार्यक्रम को विरोध करने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, इन्हें नजरबंद कर दिया। पुलिस ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने वालों को नोटिस भेजा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विरोध करने वाले कई नेताओं को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। वहीं उनके घरों पर नोटिस भेजा और नजरबंद कर दिया गया। इस लिस्ट में आजाद समाज पार्टी के नोएडा जिलाध्यक्ष रवींद्र भाटी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध किया था। जिसके बाद उनके घर पुलिस पहुंच गई और नजरबंद कर दिया।

इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी पुलिस ने नजरबंद कर दिया। घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। भाकियू भानु के प्रदेश महामंत्री कुलदीप गुड्डू और जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा को भी नजरबंद कर दिया गया। सूचना मिली थी कि गुड्डू ने पीएम मोदी को मांग पत्र सौंपने के बात सार्वजनिक की थी। इन सभी के घरों पर पुलिस ने आधी रात से ही डेरा डाल दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे यानी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 1300 हेक्टेयर भूमि में बन रहा है और दिल्ली से 72 किलोमीटर और नोएडा से 40 किलोमीटर दूर होगा।

Tags:    

Similar News