आगरा में भाजपा नेता के ज्वैलरी शोरूम से 22 मिनट में 40 लाख के आभूषण चुराए!, पुलिस को दे गया चुनौती

भाजपा नेता केपी फौजदार के भतीजे रोहित का इंफ्रैंटी लाइन पुलिस चौकी के पास एमएल ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। यहां से करीब 100 कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन बावजूद इसके चोर बड़े ही इत्मीनान से वारदात को अंजाम देकरर चला गया।;

Update: 2021-04-16 13:59 GMT

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चोर ने 22 मिनट के भीतर एक ज्वैलरी शोरूम से करीब 40 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह चोरी हुई, वहां से पुलिस चौकी करीब 100 कदम दूर है। वारदात का पता तब चला, जब आज सुबह शोरूम मालिक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नाक के नीचे हुई इस वारदात को सुलझाना पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता केपी फौजदार के भतीजे रोहित का इंफ्रैंटी लाइन पुलिस चौकी के पास एमएल ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। शुक्रवार सुबह जब वो शोरूम में आए तो देखा कि ताले का शटर टूटा पड़ा है। भीतर सारा सामान इधर-उधर बिखरा देख उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज निकाली तो पाया कि 3:15 बजे एक रिक्शा चालक शोरूम के बाहर दिखाई दे रहा है। वह शटर आदि को चैक करके वापस चला जाता है। इसके बाद सुबह 4:15 बजे दोबारा आता है और ताला तोड़कर शोरूम के भीतर घुस जाता है। इसके बाद 4:37 बजे बाहर निकलकर वहां से फरार हो जाता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस 22 मिनट के दौरान चोर ने करीब 40 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। चूंकि शोरूम मालिक भी भाजपा से जुड़े हैं और पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर यह वारदात हुई है, लिहाजा सब ओर इस घटना की चर्चा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा। 

Tags:    

Similar News