यूपी के मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग मरीज को रस्सियों से बांधकर दिया गया इलाज, वायरल वीडियो से किरकिरी के बाद प्रिंसिपल ने कही अनोखी बात

बुजुर्ग मरीज को बांधकर इलाज दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में बेहद आक्रोश है। कुछ लोग जहां इसे मानवता को शर्मसार करने वाला घटनाक्रम बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसके पीछे की वजह भी जानना चाहते हैं। पूरा मामला इस रिपोर्ट से जानिये...;

Update: 2021-06-02 07:22 GMT

उत्तर प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग मरीज को रस्सियों से बांधकर इलाज दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह मामला कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का है। कुछ लोग जहां वीडियो को देखकर आक्रोशित हैं, वहीं कुछ लोग इसके पीछे की वजह भी जानना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का है। यहां एक बुजुर्ग मरीज को बेड पर बांधकर रखा गया। बुजुर्ग जिस वार्ड में है, वहां कोई अन्य मरीज नजर नहीं आ रहा और न ही कोई कर्मचारी दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो को शेयर करने के साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस बुजुर्ग मरीज को पिछले कई दिनों से इसी तरह बांधकर इलाज दिया जा रहा है।

हालांकि अभी तक लोगों को इस बात का जवाब नहीं मिल सका है कि बुजुर्ग मरीज को इस तरह बांधने की जरूरत क्यों पड़ी। कुछ लोग जहां इसके लिए बुजुर्ग की मानसिक स्थिति ठीक न होने का अंदाजा लगा रहे हैं, वहीं कुछ लोग आक्रोशित हैं कि वजह चाहे कोई भी रहे, लेकिन यह तस्वीरें मानवता को शर्मसार करने वाली है।

इस बीच मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरबी कमल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मीडिया से बात करते हुए आरबी कमल ने कहा कि उन्होंने अब तक वह वीडियो देखा नहीं है। अस्पताल में अगर ऐसा कुछ हुआ है तो वह जांच के आदेश देंगे।

Tags:    

Similar News