VIDEO : सपा नेता अर्पित यादव ने थाना प्रभारी को दी धमकी कहा... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections 2022) होने में कुछ ही महीने बचे है। इसी बीच प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections 2022) होने में कुछ ही महीने बचे है। इसी बीच प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का नेता एक थाने में मौजूद एसओ को धमकाता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष व वार्ड 45 से पार्षद अर्पित यादव (Arpit Yadav) ने इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कह रहे हैं कि अगर आप हमारे पोस्टर को नोचोगे तो हम आपका बिल्ला नोच लेंगे। दरअसल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के क्षेत्रीय कार्यालय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं का बैनर हटाने के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओं (Samajwadi Workers) ने हंगामा किया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अर्पित यादव की पुलिस से बहस हो गई। बता दें कि अर्पित यादव मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। अर्पित यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर बैनर लगाया। जिसमें लिखा था कि मौंरग मंडी को खाली करा लिया गया है। पूरी जमीन पर अस्पताल बनना था और भाजपा कार्यालय ( BJP Office) बना दिया गया था। दक्षिणवासियों के लोगों पर दया करो।
भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय के गठन के विरोध में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बारा पुलिस ने सपा युवजन सभा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की।
सपा युवजन सभा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अर्पित यादव ने कहा कि वह वर्षों से नौबस्ता पुरानी मंडी में सरकारी अस्पताल (Government Hospital) बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन बीजेपी सरकार (bjp Government ) में अस्पताल से पहले क्षेत्रीय कार्यालय बना दिया गया। गिरफ्तारी के बाद बर्रा थाने में अर्पित यादव की थाना प्रभारी पवन मिश्रा से काफी बहस हुई।
इस दौरान उन्होंने पुलिस पर सपा का नोचने खींचने का आरोप लगाया। वायरल वीडियो (Viral Video) में अर्पित यादव (Arpit Yadav) सब इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर आप हमारा झंडा नोचोगे तो हम आपका बैज नोच लेंगे। बता दें कि बर्रा पुलिस ने मुख्यमंत्री के आने पर विरोध जताते हुए कांग्रेस (congress) के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी, पार्षद जेपी पाल और शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। एसओ ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीनों को मुचलके पर छोड़ दिया गया।